[00:00.000] 作词 : Prashant Pandey[00:01.000] 作曲 : Prashant Pandey[00:13.350] हो, छोड़ के चली मैं घर पिया जी के साथ[00:18.690] नाम उनका ही बोलें मेहँदी के हाथ[00:22.920] पल्लू आँखों तक आया, कैसे हों नज़रें चार?[00:27.380] सैयाँ जी संग है तो लगेगा बेड़ा पार, होय[00:32.630] ♪[00:54.330] हाय, पहना है suit-boot हमरा पिया[00:59.680] सातों जनम का ticket है लिया[01:03.250] हो, अब इस सफ़र की हुई है शुरुआत[01:08.530] थामा इन्होंने जब हाथों में हाथ[01:12.670] अनजानी सी डगर है, ये जिया बेक़रार[01:17.170] सैयाँ जी संग है तो लगेगा बेड़ा पार, होय[01:23.650] ♪[01:29.350] हो, अंगना में पेड़ वहाँ होगा कि नहीं?[01:35.660] होगा तो झूला उस पे होगा कि नहीं?[01:40.360] खर्राटे सैयाँ जी लेंगे तो नहीं?[01:44.750] लेते होंगे तो सोने देंगे कि नहीं?[01:48.660] हो, "काम पर जो जाएँ सैयाँ, आएँ फिर रात[01:53.920] जब घर ना होंगे, किस से करूँगी बात?"[01:57.990] ये सारे ही सवाल मैं सोचूँ लगातार[02:02.330] सैयाँ जी संग है तो लगेगा बेड़ा पार, होय[02:09.160]